उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड

गोरखपुर के पांच कलाकारों को 13 फरवरी को मिलेगा  उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड


 उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड  श्रीमती उर्मिला शुक्ला,(लोक गायन),श्री राकेश उपाध्याय(लोक गायन)मुख्तार अहमद (हारमोनियम वादन) श्री शिवदास चटर्जी (सरोद वादन) शैलेश श्रीवास्तव (रंगमंच) के क्षेत्र में दिनांक 13 फरवरी को महामहिम राज्यपाल के कर कमलों द्वारा एकेडमी परिसर , संत गाडगे जी  प्रेक्षागृह लखनऊ में दिया जाएगा। 
      यह जानकारी देते हुए एकेडमी के कार्यकारिणी सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला अवसर है जब गोरखपुर के पांच कलाकारों को एक साथ एकेडमी एवार्ड दिया जा रहा है वो भी लोक कला के लिये 3 आवर्ड गोरखपुर को मिलने जा रहा है। बतौर कार्यकारिणी सदस्य मेरा प्रयास रहा है कि गोरखपुर के कलाकारों को शासन स्तर पर सम्मान मिले  और पूर्वांचल की कला विश्व मे विख्यात हो।
राकेश श्रीवास्तव
कार्यकारिणी सदस्य : संगीत नाटक एकेडमी, उत्तर प्रदेश